अयोध्या में बोले सीएम योगी, राम के बिना नहीं हो सकता कोई काम
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों के लिए इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करने सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. योगी मंगलवार को मंदिरों के शहर अयोध्या से इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करेंगे.
योगी आदित्यनाथ राज्य में होने वाले सभी 16 नगर निगम के चुनाव वाले शहरों में एक-एक जनसभा करेंगे. इसकी शुरुआत अयोध्या से होगी. सीएम योगी मंगलवार सुबह इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत करने अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अयोध्या से इलेक्शन कैंपेने की शुरुआत करने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ‘राम के बगैर भारत में कोई काम नहीं हो सकता, राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं. भारत की पूरी आस्था के केंद्र बिंदु हैं.’
निकाय चुनाव के प्रचार में बोले अखिलेश- जनता जीएसटी और नोटबंदी का बदला लेगी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा सपा प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनता जीएसटी और नोटबंदी का बदला लेगी. मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर फिरोजाबाद आए सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रेस वार्ता में कहा कि गुजरात में जनता ने गुस्सा दिखाया इसलिये बार-बार केंद्र सरकार जीएसटी रेट बदल रही है.
अखिलेश ने कहा कि गुजरात की जनता इस बार बीजेपी को असलियत दिखाएगी. उन्होंने कहा,
निकाय चुनाव में जीएसटी और नोटबंदी का बदला जनता लेगी.
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद वह प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे. राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो सर्वोपरि होगा.
(इनपुट IANS से)
यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का वजूद खत्म: मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का वजूद खत्म हो चुका है और बीजेपी को नीचा दिखाने के लिए तीनों एकजुट हो गये हैं. मौर्य बरेली में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा इटावा में भगवान कृष्ण की विशाल मूर्ति बनवाये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा कि जब लोग गर्दिश में होते हैं तब भगवान याद आते हैं, यही वजह है कि सपा नेताओं को श्री कृष्ण याद आ रहे हैं. जल्द ही ऐसे लोगों को श्रीराम भी याद आएंगे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हिन्दू होने का नाटक कर रहे हैं. उन्होंने कभी रक्षाबंधन में अपनी बहन से राखी भी नहीं बंधवाई होगी.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव परिणामों से यह आभास हो गया है कि बहुसंख्यकों की आस्था भगवान श्री राम और कृष्ण में है. उनकी उपेक्षा करने वाले नेता और पार्टियां खत्म हो जाएंगी, इसलिए भगवान राम-कृष्ण के अलावा उन्हें अब भगवान शंकर और मां भगवती भी याद आ आएंगी.
मौर्य ने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए आयोजित किए गए कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि 15 सालों से शहरी विकास पूरी तरह ठप है. पूर्व मंत्री आजम खान ने प्रदेश के बहुसंख्यक वर्ग के क्षेत्रों में कोई काम नहीं कराया. गली मोहल्लों में बदहाली ही है. शहरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण का कोई काम नहीं हुआ.
(इनपुट भाषा से)
योगी के शहर गोरखपुर का ट्रैफिक सिस्टम संभाल रहे किन्नर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान इन दिनों किन्नरों ने संभाल रखी है. नवंबर का महीना यातायात माहीना कहलाता है. पूरे महीने ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस सड़कों पर चलने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करना सिखाती है. राह चलते लोगों को सड़क हादसों के बारे में बताती है.
इस बार लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने किन्नरों को भी शामिल किया है.
हर चौराहे पर खड़े होकर ये किन्नर लोगों को ट्रैफिक के नियम नहीं मानने से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं. किन्नर दो पहिया वाहनों के मालिकों को हेलमेट पहनने की जरूरत बता रहे हैं. जबकि चार पहिया वाहन मालिकों को सीट बेल्ट बांधने की नसीयत दे रहे हैं.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पहला चरण अगले महीने पूरा हो जाएगा: गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का पहला चरण अगले महीने पूरा हो जाएगा. यह देश का पहला ऐसा राष्ट्रीय राजमार्ग होगा जो 14 लेन का होगा और इसके साथ ढाई मीटर चौडा़ साइकिल पथ भी होगा.
गडकरी ने कहा कि इसे रिकॉर्ड 14 महीनों में पूरा किया जाएगा जबकि इसकी समय सीमा 30 महीने थी. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण होने से दिल्ली-मेरठ के बीच लगने वाला तीन-चार घंटे का वक्त सिर्फ 45 मिनट पर आ जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2015 को इस परियोजना का शिलान्यास किया था. इस पर 7566 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
गडकरी ने कहा कि पहले चरण में निजामुद्दीन पुल से उत्तर प्रदेश की सीमा तक का 75% काम पूरा हो चुका है. इस राजमार्ग के बीच में छह लेन का एक्सप्रेस वे और दोनों तरफ चार-चार लेन का राजमार्ग होगा. यह अन्य राज्यों से आने वाले यातायात को स्थानांतरित करके दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को कम करने में मदद करेगा.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)