ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा में एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और ट्रेनी की मौत

ट्रेनर पायलट का नाम संजय कुमार झा था और ट्रेनी पायलट का नाम अनीस फातिमा 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओडिशा के ढेंकनाल में सोमवार सुबह एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिसमें एक ट्रेनी पायलट और उसके ट्रेनर की मौत हो गई.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताहिक टेकऑफ के बाद ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है और एयरक्राफ्ट में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभी विमान क्रैश होने की वजह सा पता नहीं चल पाया है. घटना की जांच हो रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा टेक्निकल दिक्कत के कारण हुआ या मौसम की खराबी की वजह से.

ट्रेनर पायलट का नाम संजय कुमार झा था और ट्रेनी पायलट का नाम अनीस फातिमा दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ढेंकानाल के अपर जिला मजिस्ट्रेट बी.के. नायक ने जानकारी दी कि सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) का ट्रेनर विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही बीरसाला हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कामाख्यानगर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ढेंकानाल की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुपमा जेम्स ने कहा कि पहली नजर में यह संदेह है कि विमान ने नोज-डाइव ली और और लैंड करने की कोशिश करते हुए रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एसपी ने कहा, "ऐसा लगता है कि विमान में उड़ान भरने के बाद कुछ तकनीकी खराबी आई. दुर्घटना में ट्रेनर और ट्रेनी पायलट मारे गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×