वीडियो एडिटर- कनिष्क दांगी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से हैरान करने वाले वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो लोग एक शव को राप्ती नदी में फेंकते नजर आ रहे हैं. मृतक कोविड संक्रमित थे और शव फेंकने वाला एक शख्स पीपीई किट में नजर आ रहा है. इस घटना के वक्त रास्ते से गुजर रहे एक शख्स ने वीडियो बनाया है.
इस मामले में अब परिवार के ही सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दावा है कि शव को फेंकने वाला एक शख्स मृतक के परिवार का ही सदस्य है.
28 को हुई थी मौत- सीएमओ
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक का नाम प्रेमनाथ मिश्रा है. जो शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे. 25 मई को ये अस्पताल में भर्ती हुए. 28 मई को इनकी मृत्यु हो गई. सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.
अंत्येष्टि स्थल पर इनके रिश्तेदारों द्वारा शव प्राप्त किया गया था. वीडियो के मुताबिक, इनके रिश्तेदारों ने शव को नदी में गिरा दिया था. अब मुकदमा करा दिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.विजय बहादुर सिंह, सीएमओ, बलरामपुर
स्वास्थ्य विभाग के बदहाली की पोल खुली- कांग्रेस
इस वीडियो को कांग्रेस ने शर्मनाक बताते हुए कहा कि ये दिखाता है कि राज्य का हेल्थ सिस्टम बदहाल है.
शर्मनाक! प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के बदहाली की पोल खुल चुकी है.बलरामपुर में राप्ती नदी में PPE किट में सरेआम डेड बॉडी फेंकी जा रही है. योगी आदित्यनाथ जी टीम लगा दीजिये इसको भी झूठा साबित करने के लिये.कांग्रेस
अब ये सवाल उठाए जा रहे हैं कि ये वीडियो तो सामने आ गया तो पता चल गया कि शव नदी में फेंके जा रहे हैं. तो क्या ऐसे ही कुछ और मृतकों के शव नदी में फेंके गए? क्या प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है कि कोरोना से मरने वालों को सही तरीके से अंतिम संस्कार हो?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)