ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में अब हर वीकेंड लॉकडाउन, योगी सरकार का ऐलान

उत्तर प्रदेश में अनलॉक की नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में अनलॉक की नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे, जबकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने को कहा गया है. सीएम योगी ने कहा है कि औद्योगिक इकाइयां भी शनिवार और रविवार को अपने यहां सैनिटाइजेशन का काम करें. 

राज्य में सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. कहा गया है कि यह भी देखा जाए कि अस्पताल में 48 घंटे के लिए ऑक्सीजन का बैकअप मौजूद रहे.

सीएम योगी ने कहा है कि लोगों को जागरूक किया जाए कि वे मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें.

यूपी के मुख्यमंत्री ने कोरोना टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 50 हजार टेस्टिंग प्रति दिन करने के भी निर्देश दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सप्ताहांत के लॉकडाउन वाले दिनों में बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे, हालांकि बैंक खुले रहेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 35092 कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें