ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर: पुलिस पूछताछ के बाद मौत मामले में पड़ोसी के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का केस

कानपुर में चोरी के आरोप के बाद पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई, पिटाई से मौत का आरोप

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur custodial torture case) में पुलिस कस्टडी में टॉर्चर के बाद हुई मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से मृतक जितेंद्र कुमार के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाने वाले पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस की पिटाई से मौत के आरोप

कानपुर में कल्याणपुर के माधवपुरम इलाके की ये घटना है. यहां रहने वाले तेज नारायण का बेटा जितेंद्र मुंबई से दिवाली पर छुट्टियों में घर आया था. जितेंद्र पर पड़ोस में रहने वाले वीईएस दीक्षित नाम के शख्स ने 20 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगाया.

पुलिस को शिकायत मिलते ही जितेंद्र को 13 नवंबर की सुबह थाने ले जाया गया. परिवार का कहना है कि पुलिस ने 15 नवंबर को कहा कि जितेंद्र को घर ले जाइए. परिवार ने बताया कि जितेंद्र के मुताबिक पुलिस ने उसके साथ जमकर मारपीट की थी, साथ ही उसके शरीर पर पिटाई के निशान भी थे.
0

पुलिस ने अब उसी शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसने चोरी का आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस की मारपीट मामले पर कुछ नहीं कहा गया है. परिवार सवाल उठा रहा है कि आखिर आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. पूछताछ से पहले जितेंद्र बिल्कुल ठीक था, लेकिन पुलिस स्टेशन से घर लौटने के बाद उसकी मौत हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×