अब साफ हो गया है कि बहुजन समाज पार्टी 2022 यूपी विधानसभा चुनाव अकेले दमपर लड़ने जा रही है. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि BSP किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. मायावती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव भी अपने दम पर लड़ेगी.
2019 के लोकसभा चुनाव में पुरानी दुश्मनी को भुलाकर बीएसपी-एसपी साथ आए थे. लेकिन इसका बहुत फायदा होते नहीं दिखा, बाद में गठबंधन भी टूटा और दोनों ही पार्टियों के प्रमुखों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी की है. ऐसे में पुरानी चीजों से सबक लेते हुए मायावती कई बार ये कह चुकी हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले दम पर ही मैदान में उतरेगी.
किसान आंदोलन के समर्थन में BSP- मायावती
मायावती ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीएसपी किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है और केंद्र को कृषि कानूनों को तत्काल निरस्त करना चाहिए.उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और जाति के आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.
अपने मार्गदर्शक कांशी राम की जयंती के मौके पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी विचारधारा पर चलकर ही कमजोर वर्ग के लोगों की स्थिति में बदलाव लाया जा सकता है. साथ ही कहा कि स्व कांशी राम ने उन्हें गरीबों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए प्रेरित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)