ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायबरेली में महिला दरोगा से ही लूट लिए 5 लाख, वारदात के 10 दिन बाद मुठभेड़

पिछले महीने शहर में महिला दरोगा से पांच लाख की हुई लूट हुई थी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महिला दरोगा से 5 लाख की लूट मामले में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, वहीं दो भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने बाद में दोनों को भी पकड़ लिया. पुलिस को आरोपियों के पास से दो तमंचे और सवा चार लाख से ज्यादा नकद बरामद किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों शहर में महिला दरोगा से पांच लाख की हुई लूट हुई थी. इसी सिलसिले में शहर कोतवाल राघवन सिंह की 9 जून की रात गश्त पर थी. उसी दौरान राजघाट इलाके में पल्सर सवार तीन लोगों को जांच के लिए रोका गया. रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वो गिर गया, जबकि दो को बाद में पकड़ा गया.

0

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि 10 जून की सुबह 4:30 बजे राजघाट के पास चेकिंग में रायबरेली की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार थे, जिससे उनको रोका गया तो पलट के भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो फायरिंग करने लगे. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और जो दो लोग भाग निकले, जिसके बाद उन्हें भी पकड़ लिया गया.

पूछताछ में पता चला कि 30 तारीख को महिला दरोगा से जो लूट हुई थी, इसी घटना में लोग शामिल थे. बाकी विधिक कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस की पूछताक्ष में बदमाश ने अपना नाम मोनू बताया है. बदमाश ने 30 मई को को शहर में महिला दरोगा से हुई लूट में खुद के शामिल होने की बात कुबूल की है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे और 4.20 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×