ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार: पुलिस

UP पुलिस के मुताबिक, आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में थे ये लोग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार को राजधानी लखनऊ में 'अलकायदा (Al-Qaeda) समर्थित अंसार गजवतुल हिंद से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों' को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एटीएस ने अलकायदा समर्थित 'अंसार गजवतुल हिंद' के सक्रिय सदस्य लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद और मणियांव के रहने वाले मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

उन्होंने बताया कि ये लोग अलकायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर अपने साथियों की मदद से आगामी 15 अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों, खासकर लखनऊ की अहम जगहों, स्मारकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने और मानव बम आदि द्वारा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे, इसके लिए हथियार और विस्फोटक भी जमा किया गया था.

कुमार ने बताया कि इस गिरोह में लखनऊ और कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं. बाकी टीमों की ओर से इन संदिग्ध आतंकवादियों के अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है.

अपर पुलिस महानिदेशक के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपने सहयोगियों के घर से भाग जाने की बात बताई है. इस सिलसिले में एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस से सहयोग लेकर सघन जांच शुरू की है.

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में एटीएस थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है और इन दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर उनके और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×