ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: कांग्रेस की याचिका खारिज, अदिति और राकेश बने रहेंगे विधायक 

कांग्रेस ने इन दोनों की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है. पार्टी के दो विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की याचिका विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दी है. कांग्रेस ने इन दोनों की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी. विधानसभा अध्यक्ष ने लंबी सुनवाई के बाद कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी. अब कांग्रेस से निलंबित अदिति सिंह तथा राकेश सिंह विधायक बने रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानसभा अध्यक्ष ने सुनाया फैसला

इस आशय का फैसला सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सुनाया. उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दोनों बागी विधायकों अदिति सिंह व राकेश सिंह की सदस्यता रद्द करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया. उन्होंने दोनों याचिकाओं को बलहीन बताते हुए उन्हें खारिज किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस की याचिका को खारिज करते हुए विधायक अदिति सिंह व राकेश सिंह की सदस्यता बरकरार रखी है.

कांग्रेस ने की थी सदस्यता रद्द करने की मांग

कांग्रेस ने रायबरेली से विधायक अदिति सिंह और रायबरेली के ही हरचंदपुर से पार्टी के विधायक राकेश सिंह के बगावती तेवर के कारण दलबदल कानून के तहत इनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका भेजी थी. लंबी सुनवाई के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला सुरक्षित रखा था. सोमवार को उन्होंने अपना फैसला सुना दिया.

विधायक अदिति सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. विधानसभा अध्यक्ष ने बहुत सही निर्णय लिया. उनके निर्णय का स्वागत है. बता दें, पिछले साल बगावत तब सामने आई जब अदिति सिंह पार्टी नेतृत्व से मिले निर्देशों को दरकिनार कर विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल हुई थीं. इतना ही नहीं, अदिति सिंह पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में राजधानी लखनऊ में निकाली गई पदयात्रा में भी नहीं पहुंची थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×