अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले, कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच आज बीजेपी यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे. मोहन आज सुबह 11 बजे पटेल से मिलेंगे.
ऐसी अटकलें तेज हैं कि अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों से पहले, योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में फेरबदल हो सकती है.
पंचायत चुनाव परिणामों और कोरोना महामारी को लेकर कुछ नेताओं की नाराजगी के बाद, बीजेपी राज्य में नेताओं से फीडबैक ले रही है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस फीडबैक के आधार पर पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेगी.
लखनऊ में बीएल संतोष ने की बैठकें
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कुछ दिनों पहले लखनऊ पहुंचे थे और कई बैठकें की थीं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों और तकरीबन डेढ़ दर्जन मंत्रियों से अलग-अलग मिलकर फीडबैक लिया.
बीएल संतोष ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी, राज्यमंत्री गुलाबो देवी समेत अन्य मंत्रियों से अलग-अलग बंद कमरे में बात की.
इस बैठक में उनके साथ राधा मोहन सिंह भी शामिल थे. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक योगी कैबिनेट के मंत्रियों ने बताया कि बीएल संतोष ने कोरोना काल में किए गए सेवा कार्य की समीक्षा की. इनमें से कई नेताओं ने कोविड से निपटने, लोगों के बीच मोहभंग और सरकार और पार्टी नेताओं के बीच कोऑर्डिनेशन की कमी जैसे मुद्दों को उठाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)