ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर: "टीचर ने खैनी नहीं दी तो सिपाही ने मार दी गोली", मौत के बाद विरोध शुरू

UP Crime News: कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में इस अपराध को अंजाम दिया.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) से टीचर और पुलिस के बीच झड़प की खबर सामने आई है. आरोप है कि मुजफ्फरनगर में एक पुलिस कांस्टेबल ने रविवार, 17 मार्च की देर रात एक अध्यापक की गोली मारकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने खैनी (तंबाकू) देने से इनकार कर दिया. मृतक अध्यापक की पहचान जनपद चंदौली के रहने वाले धर्मेंद्र के रूप में की गई है. शिक्षक की हत्या के विरोध में कई शिक्षक सड़क पर उतर आएं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश पर आरोप है कि वह शराब के नशे में था और रात के समय अध्यापक से तंबाकू की मांग कर रहा था. कथित तौर पर तंबाकू न देने पर आरोपी पुलिसकर्मी ने इस घटना को अंजाम दे डाला.

क्या है पूरा मामला?

14 मार्च को वाराणसी से एक टीम यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर दूसरे जनपदों में स्थित कॉलेज में कॉपी जमा करने के लिए निकली थी. इस टीम में अध्यापक धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार शामिल थे. वहीं साथ में पुलिस टीम में उप निरीक्षक नागेंद्र चौहान, मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश के साथ दो चौथे श्रेणी के कर्मचारी- जितेंद्र मौर्य व कृष्ण प्रताप मौजूद थे. यह टीम प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद और बिजनौर में कॉपियां उतारकर रविवार की देर रात मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एसडी इंटर कॉलेज पर पहुंची थी.

लेकिन कॉलेज का गेट बंद होने के वजह से टीम ने बाहर गाड़ी में ही आराम करने का फैसला किया.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा, "थाना सिविल लाइन को सूचना प्राप्त हुई कि एसडी इंटर कॉलेज के सामने एक धर्मेंद्र नामक युवक को गोली लगी है. रात में टीम एक साथ सोयी थी. इसी दौरान टीम में शामिल पुलिस कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने अध्यापक धर्मेंद्र कुमार से तंबाकू मांगा जिस पर तंबाकू न देने के चलते शराब के नशे में चूर कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने अपनी कार्बाइन से अध्यापक धर्मेंद्र पर फायरिंग कर दी."
0

टीम में शामिल सभी लोग हिरासत में 

सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल अध्यापक धर्मेंद्र कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान अध्यापक धर्मेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं टीम में शामिल सभी लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इसके अलावा फील्ड यूनिट की टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. साथ ही परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×