यूपी में अब तक 5515 कोरोना केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 341 नए मामले आने के बाद कोरोना केस की संख्या 5,515 तक पहुंच गई. अब तक 3204 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं संक्रमण के कारण अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 845, मेरठ में 343, कानपुर नगर में 323, लखनऊ में 310, गौतमबुद्धनगर में 312, सहारनपुर में 219, गजियाबाद में 208, फिरोजाबाद में 204, मुरादाबाद में 173, बाराबंकी में 133, वाराणसी में 124, बस्ती में 120, अलीगढ़ में 110, रामपुर में 105, बुलंदशहर में 103, हापुड़ में 89, बहराइच में 66, सिद्धार्थनगर में 63, बिजनौर में 62, गाजीपुर में 61, मथुरा में 59, प्रयागराज में 58, रायबरेली में 58, प्रतापगढ़ में 57, संभल में 57, जौनपुर में 17, अयोध्या में 47, संतकबीर नगर में 46, कौशांबी में 45, जलौन में 42, सुल्तानपुर में 42 और लखीमपुर खीरी में 41 मामले सामने आए हैं.
इसी तरह अमरोहा में 39, शामली में 37, गोंडा में 36, मुजफ्फरनगर में 35, पीलीभीत में 35, सीतापुर में 34, अंबेडकर नगर में 31, अमेठी में 31, आजमगढ़ में 31, महाराजगंज में 31, देवरिया में 30, झांसी में 30, फतेहपुर में 29, गोरखपुर में 29, कन्नौज में 28, श्रावस्ती में 28, बागपत में 27, बरेली में 26, मिर्जापुर में 25, मैनपुरी में 24, बांदा में 22, फर्रुखाबाद में 22, हरदोई में 22, औरैया में 20, इटावा में 20, हाथरस में 20, चित्रकूट में 19, बदायूं में 17, उन्नाव में 16, चंदौली में 15, बलिया में 13, एटा में 13, कासगंज में 13, मऊ में 13, शाहजहांपुर में 13, भदोही में 11, कानपुर देहात में 7, कुशीनगर में 7, हमीरपुर में 4, महोबा में 3, सोनभद्र में 3 और ललितपुर में 1 केस सामने आया है.
यूपी की संपदा हैं वापस आए श्रमिक: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीते एक मार्च से अब तक करीब 20 लाख प्रवासी श्रमिक प्रदेश में वापस आए हैं, और ये लोग उत्तर प्रदेश की संपदा हैं, जिनके बल पर अब प्रदेश का विकास और तेज होगा.
अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन की समीक्षा की, और इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 20 लाख मजदूर आ चुके हैं, और जब ये लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तब प्रदेश अपने आप विकसित होने लगेगा.
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों और इन लोगों के परिजनों से अपील की है कि ये लोग खुद आगे आकर अपने स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दें, जिससे उनका इलाज सही समय पर शुरू किया जा सके. मुख्यमंयत्री ने स्वास्थ्य विभाग की टेस्टिंग क्षमता को और बढ़ाने का निर्देश देते हुए इसे प्रतिदिन 10 हजार सैंपल टेस्ट करने को कहा है. हालांकि विभाग द्वारा लगभग सात हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जा रहा है.
बीजेपी वाले अपना संकीर्ण चश्मा बदलें: अखिलेश
समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि एकांतवास केंद्र की बदहाली और उनके प्रति सरकार की भेदभावपूर्ण नीति की वजह से लोग वहां जाने से डर रहे हैं.
अखिलेश ने ट्विटर के माध्यम से लिखा, "यूपी में कोरोना के संबंध में हजारों एफआईआर हो रही हैं, जिससे ऐसा लगने लगा है कि ये कोई चिकित्सीय नहीं बल्कि कोई 'आपराधिक समस्या' है. एकांतवास केंद्र की बदहाली और उनके प्रति बीजेपी सरकार की भेदभावपूर्ण नीति की वजह से लोग यहां जाने से डर रहे हैं. बीजेपी वाले अपना संकीर्ण चश्मा बदलें."
राजस्व संहिता के प्रावधानों का सरलीकरण किया जाए: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के प्रावधानों का सरलीकरण किया जाए. इससे राजस्व विवादों में जल्दी से न्याय दिलाया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि राजस्व संहिता में सरलीकरण इस प्रकार किया जाए कि राज्य में औद्योगिक विकास गतिविधियों को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के लिए भूमि की उपलब्धता और उपेक्षित वर्ग को भूमि का अधिकार सुनिश्चित हो सके.
एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने ये बातें यहां अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 में संशोधन संबंधी प्रस्तुतीकरण के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि भूमि और सीमा संबंधी विवाद अक्सर आपराधिक घटनाओं का आधार बन जाते हैं, राजस्व संहिता में प्रक्रियात्मक सुधार कर विवादों का शीघ्रता से समाधान किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)