ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttar Pradesh: उन्नाव में गणेश विसर्जन के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत

Unnao: किसी तरह का कोई बवाल न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज 09 सितंबर को गणेश महोत्सव के दौरान 3 बच्चों की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई. किसी तरह का कोई बवाल न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त उन्नाव के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तालाबों और झीलों के किनारे गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरी घटना

उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चौकी के अंतर्गत गंगा किनारे घाट पर अलग-अलग गांव और थाना क्षेत्रों से लोग पहुंच रहे थे. इसी दौरान माखी थाना क्षेत्र के से एक ट्रॉली में सवार होकर 50 से अधिक लोग मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे. इस मूर्ति विसर्जन के दौरान ही मौजूद तीन बच्चे गंगा स्नान करने लगे.

जिनमें माखी थाना क्षेत्र के रहने वाले लवलेश, प्रशांत और विशाल पुत्र रामकिशोर नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए. वहीं यह लोग पानी में डूबने लगे. इन तीनों के गहरे पानी में डूबने के साथ ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

इस हादसे के बाद घाट पर मौजूद गोताखोर गंगा में कूदे और कड़ी मशक्कत के बाद डूबे तीनों बच्चों को बाहर निकाला. जिसमें लवलेश, प्रशांत की डूबने से मौत हो गई साथ ही विशाल गंभीर हो गया था.

विशाल को इलाज के लिए पुलिस ने कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा था. इलाज के दौरान विशाल की भी मौत हो गई. गणेश विसर्जन के दौरान घटना होने के बाद गम का माहौल हो गया. इंस्पेक्टर सफीपुर अवनीश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों को बाहर निकाला गया है उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×