उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज 09 सितंबर को गणेश महोत्सव के दौरान 3 बच्चों की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई. किसी तरह का कोई बवाल न हो इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त उन्नाव के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तालाबों और झीलों के किनारे गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था.
पूरी घटना
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर चौकी के अंतर्गत गंगा किनारे घाट पर अलग-अलग गांव और थाना क्षेत्रों से लोग पहुंच रहे थे. इसी दौरान माखी थाना क्षेत्र के से एक ट्रॉली में सवार होकर 50 से अधिक लोग मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे. इस मूर्ति विसर्जन के दौरान ही मौजूद तीन बच्चे गंगा स्नान करने लगे.
जिनमें माखी थाना क्षेत्र के रहने वाले लवलेश, प्रशांत और विशाल पुत्र रामकिशोर नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए. वहीं यह लोग पानी में डूबने लगे. इन तीनों के गहरे पानी में डूबने के साथ ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
इस हादसे के बाद घाट पर मौजूद गोताखोर गंगा में कूदे और कड़ी मशक्कत के बाद डूबे तीनों बच्चों को बाहर निकाला. जिसमें लवलेश, प्रशांत की डूबने से मौत हो गई साथ ही विशाल गंभीर हो गया था.
विशाल को इलाज के लिए पुलिस ने कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा था. इलाज के दौरान विशाल की भी मौत हो गई. गणेश विसर्जन के दौरान घटना होने के बाद गम का माहौल हो गया. इंस्पेक्टर सफीपुर अवनीश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों को बाहर निकाला गया है उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)