ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chamoli Accident:कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग पर कार के ऊपर गिरी चट्टान,दंपति की मौत

Uttarakhand Accident: दंपति गांव मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले थे, दोनों हादसे के वक्त अपने गांव लौट रहे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के चमोली जिले में कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क मार्ग पर बगोली (Uttarakhand Chamoli Accident) के पास रविवार, 3 जून को चलती कार के ऊपर चट्टान टूटकर गिरने से कार के परख्च्चे उड़ गये. इस घटना में कार में मौजूद पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. दंपति मूलरूप से गांव मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह दर्दनाक हादसा बगोली से कुछ दूरी पर स्थित एक शिव मंदिर के पास हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जेसीबी को बुलवाया और स्थानीय लोगों की मदद से कार के ऊपर गिरी चट्टान को हटाया गया. जिसके बाद कार के अंदर से दंपति के शवों को बाहर निकाला गया.

घटना दोपहर 3 बजे की बतायी जा रही है. मृतक कार सवार दंपति की शिनाख्त बलबीर सिंह (उम्र 45 वर्ष) और सावित्री देवी (उम्र 4 वर्ष) के रूप में हुई है.

दंपति मूलरूप से गांव मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी इलाज के लिए देहरादून आये थे और उसके बाद आज, रविवार को वापस अपनी निजी कार से गांव को लौट रहे थे.

मृतक बलवीर सिंह की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है, जबकि उनकी पत्नी सावित्री देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं. थराली के विधायक भूपालराम टम्टा और कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने दोनों की मौत पर गहरा शोक जताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×