ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU में फिर बवाल, छात्रों के 2 गुटों में हंगामा, आगजनी और तोड़फोड़

हंगामा कर रहे छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस के सामने एसबीआई का एटीएम तोड़ दिया और आगजनी भी की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीएचयू कैंपस का माहौल सोमवार रात एक बार फिर से बिगड़ गया. रविवार को छात्र-छात्राओं में हुए विवाद के बाद धीरे-धीरे माहौल शांत हो रहा था, लेकिन एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया. कैंपस के अस्पताल में एक मरीज के परिवारवालों और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच मारपीट के बाद जमकर बवाल हुआ. गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को पीटा तो बीएचयू के छात्रों ने देर रात जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी. हंगामा कर रहे छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस के सामने एसबीआई का एटीएम तोड़ दिया और आगजनी भी की.

इस दौरान दो बाइकें जला दी गयीं. दोनों गुटों के बीच हुए पथराव में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए. छात्रों ने बिड़ला चौराहे पर भी आगजनी की. देर रात तक कैंपस में छात्रों का तांडव परिसर में चलता रहा. दोनों तरफ से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. CCTV फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.

क्यों शुरू हुआ बवाल?

काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल में एक महिला अपने परिवार के साथ अपना इलाज कराने आई थी. यहां इलाज में हो रही देरी की वजह से जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच हाथापाई शुरू हो. इस बीच परिजनों ने बीएचयू हॉस्टल के छात्रों को अपनी मदद के लिए बुला लिया. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.

इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट को लेकर सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के सभी जूनियर डॉक्टरों ने अपना काम बंद कर दिया .

रात को फिर शुरू हुआ हंगामा

दिन में हुई इस घटना के बाद कुछ समय के लिए तो मामला शांत रहा, लेकिन सोमवार देर रात अचानक हॉस्टल के छात्रों ने हंगामा शुरू दिया. परिसर में तोड़ फोड़ के साथ आगजनी शुरू हो गई. जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. मंगलवार सुबह भी परिसर में तनाव का माहौल है. एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

इस मामले में एसीएम प्रथम प्रेम पांडे ने बताया कि इलाज की जल्दीबाजी को लेकर जूनियर डॉक्टर और एक मरीज के परिजनों के बीच विवाद हो गया. इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि मारपीट करने वाले लड़के कौन थे और कहां के थे.

देखें वीडियो - BHU: ‘कोई छेड़कर देखे, पहले धोऊंगी, फिर करूंगी मरहम-पट्टी’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×