ADVERTISEMENTREMOVE AD

वृंदावन के इस्कॉन टेंपल में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ मंदिर

वृंदावन के अलग-अलग मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम होना है.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पुजारी समेत 22 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंदिर को सील कर दिया गया है. मंगलवार को केस सामने आने के बाद मंदिर को सील किया गया. इस्कॉन मंदिर में 12 अगस्त को जन्माष्टमी का कार्यक्रम होना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कृष्ण की नगरी कहे जाने वाले वृंदावन के अलग-अलग मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम होना है. कई मंदिर श्रद्धालुओं को वर्चुअल टूर भी कराएंगे.

कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का कार्यक्रम नहीं होगा. न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष, वृजेंद्र नंदन दास के हवाले से बताया कि जन्माष्टमी का कार्यक्रम छोटा रहेगा और एंट्री न्योते के आधार पर होगी.

तिरुपति मंदिर के 743 कर्मी कोरोना संक्रमित

इससे पहले, तिरुपति मंदिर में पुजारियों समेत कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के कुछ पुजारियों समेत तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के 743 कर्मी 11 जून के बाद से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में से 402 ठीक हो चुके हैं, जबकि 338 लोगों का कोविड-सेंटर्स में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के चलते ढाई महीने बंद रहे टीटीडी संचालित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 11 जून को फिर से खोल दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×