ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: पोलिंग बूथ के अंदर BJP एजेंट की मौत, EC ने मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में शनिवार को 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के 5वें फेज की वोटिंग के दौरान शनिवार को कमारहाटी स्थित एक बूथ के अंदर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मृतक के भाई ने बताया, ''उनका नाम अभिजीत था. किसी ने उनकी मदद नहीं की, यहां इलाज की कोई सुविधा नहीं है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा, ''हमें 200 मीटर के दायरे में अनुमति नहीं है इसलिए हमें पता नहीं कि असल में क्या हुआ. उनको जमीन पर पड़े देखकर मैं पानी लेकर गया था.''

चुनाव आयोग ने कमारहाटी के बूथ नंबर 107 पर बीजेपी पोलिंग एजेंट की इस अचानक मौत के मामले में रिपोर्ट मांगी है. 
0

बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें उत्तरी 24 परगना के 16 , पूर्ब बर्धमान और नादिया के आठ-आठ, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जिलिंग के पांच और कलिम्पोंग जिले के एक विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इस क्षेत्र में 32, वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन ने दस सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी के पास कोई सीट नहीं आई थी.

राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहला चरण 27 मार्च को था और आखिरी चरण 29 अप्रैल को है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×