अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस इमारत में घुस कर खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया.
अफगानिस्तान में काम करने वाले एक कश्मीरी पत्रकार ने मृतकों की संख्या 20 बताई है.
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पत्यक्षदर्शियों ने इसे एक शक्तिशाली विस्फोट बताया है.
रिपोर्ट के अनुसार, “आत्मघाती हमलावर ने शहर के मध्य स्थित नागरिक व्यवस्था पुलिस की एक इमारत के सामने खुद को उड़ा दिया.”
यह विस्फोट देहमाजंग इलाके में हुआ.
इसके पहले पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी, जनरल मोहम्मद अयूब सालंगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “देहमाजंग चौराहे पर आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हैं. इनमें से अधिकतर नागरिक हैं.”
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब पांच दिन बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमेरिका के अधिकारियों की उपस्थिति में अगले चरण की शांति वार्ता प्रस्तावित है.
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
तालिबान आतंकवादियों ने पिछले महीने काबुल में कई विस्फोट किए थे, जिसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल था और इसमें सात पत्रकारों की मौत हो गई थी
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)