ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोयला घोटाला: SC ने दिए पूर्व CBI निदेशक के खिलाफ जांच के आदेश

सिन्हा पर कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. सिन्हा पर कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है.

इससे पहले कोर्ट ने 12 जुलाई, 2016 को मामले में सुनवाई कर आदेश सुरक्षित रख लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की साफ और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को एक टीम बनाने के लिए भी कहा है.

न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम बी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने आदेश देते हुए कहा कि पहली नजर में केस सिन्हा के खिलाफ जाता दिख रहा है, ऐसा लग रहा है कि कोयला घोटाला के आरोपी सांठगांठ के लिए उनसे मिले थे.

जांच को प्रभावित करने का आरोप

अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया था कि सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक एम एल शर्मा की अध्यक्षता में समिति बनाई गई. इस समिति ने पाया कि घोटाले के कुछ चर्चित आरोपियों ने सिन्हा के साथ बैठकें की. इससे पहली नजर में इस बात का संकेत मिलता है कि जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×