ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव को SC का झटका, फिर से चलेगा आपराधिक साजिश का केस

झारखंड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 में लालू पर लगे घोटाले की साजिश रचने के आरोप हटा दिए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

950 करोड़ के चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लालू यादव को झटका लगा है. कोर्ट ने सीबीआई की दलील मानते हुए लालू पर आपराधिक साजिश का केस चलाने की इजाजत दे दी है. अब चारा घोटाला के हर केस में अलग-अलग ट्रायल होगा और इसे 9 महीनों के अंदर पूरा करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई ने दायर की थी याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की उस याचिका पर फैसला सुनाया है जिसमें लालू यादव और अन्य पर से आपराधिक साजिश और अन्य धाराएं हटाये जाने के खिलाफ चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने इससे पहले 20 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

दरअसल झारखंड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 में लालू पर लगे घोटाले की साजिश रचने और IPC की दो धाराओं - 420 (ठगी), और 409 (क्रिमिनल ब्रीच आफ ट्रस्ट और प्रिवेंशन आफ करप्शन) के आरोप हटा दिए थे. इस फैसले के 8 महीने बाद सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×