ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश कलमाडी ने IOA पद ठुकराया: खेल मंत्रालय की IOA को चेतावनी

खेल मंत्रालय ने कहा है कि अगर IOA चौटाला और कलमाडी को नहीं हटाता तो मंत्रालय एसोसिएशन से सारे रिश्ते तोड़ देगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आलोचनाओं से घिरे दागी खेल प्रशासक सुरेश कलमाडी ने भारतीय ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष का पद ठुकरा दिया. वहीं खेल मंत्रालय ने आईओए को उसके विवादित फैसले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया.

कलमाडी के वकील हितेश जैन ने एक टीवी चैनल से कहा ,‘‘ उन्होंने पद नहीं लेने का फैसला किया है. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि आईओए ऐसा कुछ करेगा. उन्होंने अपने बेकसूर साबित होने तक कोई पद लेने से इनकार कर दिया है.’’

कलमाडी और एक अन्य दागी पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को मंगलवार तो आईओए ने चेन्नई में सालाना आम बैठक में आजीवन अध्यक्ष बनाया था. इसके बाद से विवाद पैदा हो गया और मंत्रालय ने बुधवार को आईओए को कारण बताओ नोटिस जारी करके चेतावनी दे डाली कि इन दोनों को हटाने या इनके इस्तीफा देने तक वह आईओए से कोई ताल्लुक नहीं रखेगा.

खेलमंत्री विजय गोयल ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ जिस तरीके से आईओए की जीबीएम में इन दोनों को आजीवन अध्यक्ष बनाया गया, वह ना तो उनके संविधान के अनुरुप है और ना ही मंत्रालय को स्वीकार्य है. मैं इससे निराश हूं क्योंकि दोनों पर भ्रष्टाचार के आपराधिक मामले चल रहे हैं. जब तक इन्हें निकाला नहीं जाता या ये इस्तीफा नहीं देते , मंत्रालय आईओए से कोई ताल्लुक नहीं रखेगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×