ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूडान के नेता से मिलने पर फिलिस्तीन ने नेतन्याहू की निंदा की

सूडान के नेता से मिलने पर फिलिस्तीन ने नेतन्याहू की निंदा की

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामल्ला/गाजा, 4 फरवरी (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की युगांडा में सूडान के नेता से मुलाकात की फिलिस्तीन ने कड़ी आलोचना की है। फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (पीएलओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पीएलओ के महासचिव साएब एरेकात ने सोमवार को कहा, "युगांडा में नेतन्याहू और सूडान के संप्रभु परिषद के प्रमुख अब्दुल फतेह अल-बुरहान की मुलाकात फिलिस्तीन की जनता के साथ धोखा है।"

एरेकात ने कहा, "यह बैठक अरब शांति पहल का स्पष्ट उल्लंघन है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा नेतन्याहू फिलिस्तीन के उद्देश्यों को खत्म करने तथा जेरूशलम को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।"

इसबीच गाजा में भी फिलिस्तीन के कई धड़ों ने इस बैठक की निंदा की।

इस्लामिक हमस आंदोलन के प्रवक्ता हजेम कासिम ने एक बयान में कहा कि "यह बैठक फिलीस्तीनी लोगों के खिलाफ अपराधों और आक्रामकता के साथ इजरायल के कब्जे को बढ़ावा दे रही है।"

फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद और फिलिस्तीनी वाम इकाई के धड़ों ने भी अलग-अलग बयानों में इस बैठक की निंदा की है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×