ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयललिता की सेहत पर कंफ्यूजन बुधवार तक दूर करें: मद्रास हाईकोर्ट

कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को 24 घंटे का वक्त दिया है. उन्हें बताना है कि जयललिता की सेहत कैसी है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मद्रास हाईकोर्ट ने ये निर्देश तमिलनाडु सरकार को दिए हैं. कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि एक दिन के अंदर उन्हें जयललिता के हेल्थ की पूरी जानकारी दी जाए. राज्य सरकार का एक वकील बुधवार को कोर्ट को बुधवार को पूरा अपडेट देंगे.

दरअसल कोर्ट का ये आदेश एक समाजिक कार्यकर्ता रामास्वामी की जनहित याचिका पर आया है जिसमें ये अपील की गई थी कि राज्य के लोगों को ये बताया जाए कि जयललिता की सेहत कैसी है.

जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत थी. तब से सरकार ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चुप्पी बनाई हुई है. ट्विटर पर भी इस बाबत काफी कंफ्यूजन देखा गया. अब रविवार को राज्य सरकार ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा है कि जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. यूके से एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी इलाज के लिए बुलाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×