ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jharkhand: जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 मजदूर घायल

जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के कोक प्लांट में कथित तौर पर बैटरी फटने से आग लगी.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील प्लांट के अंदर जोरदार धमाका होने से प्लांट में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में 2 मजदूर जख्मी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, हादसा टाटा स्टील के कोक प्लांट में हुआ है. धमाके के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है और अफरातफरी का माहौल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के कोक प्लांट में कथित तौर पर बैटरी फटने से आग लग गई. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. 2 मजदूरों के घायल होने की सूचना है.

टाटा स्टील की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, कोक प्लांट की बैटरी में विस्फोट हुआ था. फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. 2 संविदा कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं हैं और एक कर्मचारी ने सीने में दर्द की शिकायत की है, उनकी हालत स्थिर है.

टाटा कारपोरेट कम्युनिकेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मौके पर मेसर्स एसजीबी ठेका कंपनी के साहित्य कुमार काम कर रहे थे. वे बूस्टर लाइन के लिए कोक प्लांट में मचान बनाने का काम कर रहे थे. उन्होंने एक अजीब आवाज सुनी, हवा में कुछ कण उड़ते हुए दिखाई दिए. इससे उनके घुटने के नीचे दाहिने पैर में चोट आई है. वहीं, एक अन्य कर्मी को भी चोटें आई हैं.

सुबह कोक प्लांट में हुआ धमाका

बयान के अनुसार आज सुबह करीब 10:20 बजे जमशेदपुर स्थित कोक प्लांट के बैटरी 6 में फाउल गैस लाइन में धमाका हुआ। वर्तमान में बैटरी 6 काम नहीं कर रही है और इसे हटाने की प्रक्रिया चल रही है, लेस और दमकल की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, स्थिति पर काबू पा लिया गया है.

वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर बताया कि जमशेदपुर जिला प्रशासन टाटा स्टील प्रबंधन के साथ समन्वय कर घायलों के तत्काल इलाज के लिए काम कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×