ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कृष्ण-अर्जुन के बीच संजय', तेजप्रताप बोले- जनता दरबार से कौन रोकेगा?

तेजस्वी से मुलाकात करने में नाकाम रहे तेजप्रताप यादव ने उनके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर लगाए आरोप

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन बताने वाले तेज प्रताप यादव का पार्टी में अपनी स्थिति और रोल को लेकर असंतोष बढ़ता ही जा रहा है. इस बार तेज प्रताप ने न सिर्फ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर टिप्पणी की है, बल्कि अपने 'अर्जुन' तेजस्वी पर भी उन्होंने बात रखी है.

तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संजय ने उन्हें अपने छोटे भाई से बात नहीं करने दिया. तेज प्रताप शुक्रवार को अपनी मां राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले पर गए थे, जहां तेजस्वी भी रहते हैं.

“जब हमने बात करना शुरू किया, तो संजय यादव ने हस्तक्षेप किया और तेजस्वी को ले गए. वह मुझे मेरे भाई से बात नहीं करने दे रहा है"
तेज प्रताप

उन्होने कहा है कि अब वे इस मामले को सुलझाकर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर दिल्ली जाने पर वे अपने पिता के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे.

मुझे जनता दरबार लगाने से कौन रोकेगा?

तेज प्रताप ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित करने से रोकने के लिए जगदानंद को सीधे तौर पर चुनौती दी. उन्होंने ऐलान किया है कि वह पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाएंगे. इससे पहले, जगदानंद ने तेज के इस बयान पर चुटकी ली थी कि वह पार्टी की गतिविधियों में भाग लेने से बचेंगे.

जगदानंद ने चुटकी लेते हुए कहा था कि जब लोग बुलाए जाते हैं तो वे बैठक में शामिल होते हैं.
कहने का अर्थ यह कि अगर किसी को आमंत्रित ही नहीं किया जाएगा, तो वह बैठक में कैसे शामिल होगा.

राजद में जारी खींचतान और विपक्षियों को टिप्पणी करने का मौका देने के मुद्दे पर पूछे जाने पर तेज प्रताप ने पूरे प्रकरण के लिए जगदानंद को जिम्मेदार ठहराया है.


उन्होंने कहा, “जगदानंद सिंह को समझना चाहिए कि वह राजद को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और तेज प्रताप कभी किसी गलत चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकते."

बता दें कि एक दिन पहले ही तेज प्रताप ने एक ट्वीट कर जगदानंद को नागपुरिया पार्टी यानी बीजेपी का स्लीपर सेल बताया था.

इस बीच 10, सर्कुलर रोड बंगला प्रकरण के बाद तेजस्वी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
उनके बयान के अनुसार वे जाति-आधारित जनगणना के मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने दिल्ली जा रहे हैं

लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि वह इस मुद्दे को निपटाने के लिए भी दिल्ली जा रहे हैं.

राजद के भीतर चल रही लड़ाई ने विपक्षियों विशेष तौर पर बीजेपी को लालू की पार्टी पर तंज कसने का मौका दिया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस लड़ाई के कारण राजद जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे सकती. इन्ही खींचतान के मुद्दे पर सुशील मोदी ने तंज कसते हुए एक ट्वीट में कहा कि

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×