ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया से हुई बदसलूकी पर डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने दी सफाई

‘कई बार तो ऐसा हुआ कि दस माइक मेरी नाक से टकराए.’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने कल मीडिया पर्सन्स के साथ बदसलूकी की थी. मामले पर अब तेजस्वी यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि मीडिया के लोगों के साथ हुई हाथापाई की जांच की जाएगी.

सीबीआई छापे पड़ने के बाद, कल पहली बार तेजस्वी मीडिया के सामने आए थे. तेजस्वी के मुताबिक जब बड़ी संख्या में मीडिया पर्सन्स उनके आस-पास आने लगे तो सुरक्षा कर्मियों को उन्हें संभालने में मुश्किल होने लगी.

तेजस्वी ने वादा किया कि वो खुद व्यक्तिगत स्तर पर इस मामले में नजर रखेंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी ने फेसबुक पोस्ट पर मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लिखा-

मीडिया पर्सन्स पर हमले को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है. उनकी मांग पर मैनें शांति से 5-7 मिनट इंतजार किया ताकि वे लोग आराम से बात कर सकें. मैं पूरी तरह जानता हूं मीडिया के लोगों, खासकर कैमरापर्सन्स का काम कितना कठिन होता है. वो एक दूसरे के ऊपर गिर रहे थे. दो तीन लोग मेरे पीछे माइक लगाए हुए थे. उनके माइक मेरे सिर और कान पर टकरा रहे थे. कुछ बार तो ऐसा हुआ कि एक साथ दस माइक मेरी नाक से टकराए. व्यक्तिगत तौर पर मुझे नहीं पता था कि पीछे क्या हो रहा है. क्योंकि मैं चारों तरफ मीडिया से घिरा हुआ था. एक बार तो एक माइक स्वास्थ्य मंत्री के सिर पर लगा. ऐसे माहौल में सिक्योरिटी गार्डस का काम काफी मुश्किल हो जाता है. मैं मीडिया पर हुए किसी भी तरह के हमले की निंदा करता हूं. मैं खुद इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखूंगा.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने सीबीआई के छापों को बीजेपी और अमित शाह की साजिश बताया था. तेजस्वी के मुताबिक छापे उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×