ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI छापे मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश: तेजस्वी यादव

छापे पड़ने के बाद पहली बार मीडिया से मिले तेजस्वी यादव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में राजनीतिक गरमाहट के बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. तेजस्वी ने कहा है कि बिहार और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए सीबीआई के छापे पड़वाए जा रहे हैं.

तेजस्‍वी ने कहा, ''मेरे खिलाफ एफआईआर एक राजनीतिक षड्यंत्र है. पहले दिन से ही अमित शाह और बीजेपी एलायंस तोड़ना चाहते हैं.''

मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. मिनिस्टर बनने के बाद से ही करप्शन के खिलाफ मैंने जीरो टॉलरेंस अपनाया था. वो मेरे खिलाफ 2004 के केस ला रहे हैं. 2004 में तो हमारी मूंछ भी नहीं आई थी. 13-14 साल का बच्चा कैसे ये सब कर सकता है. हमारा एलायंस मजबूत है इसे तोड़ा नहीं जा सकता.
तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने छापे पड़ने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं.

बिहार में जेडीयू-आरजेडी के एलायंस पर खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को ही जेडीयू ने लालू प्रसाद को तेजस्वी यादव पर फैसला करने के लिए 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है. जेडीयू ने आरजेडी को तेजस्वी पर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए भी कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×