ADVERTISEMENT

तेलंगाना में छात्र की खुदकुशी से मौत, जूनियर कॉलेज की मान्यता रद्द

Telangana College Student Suicide: कक्षा 11 के छात्र ने 28 फरवरी की रात क्लास में फांसी लगा ली थी.

Published
न्यूज
2 min read
तेलंगाना में छात्र की खुदकुशी से मौत, जूनियर कॉलेज की मान्यता रद्द
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

तेलंगाना सरकार ने इंटरमीडिएट के एक छात्र की आत्महत्या पर सख्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक कॉर्पोरेट जूनियर कॉलेज की संबद्धता रद्द कर दी, जहां वह पढ़ रहा था।

इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड ने श्री चैतन्य कॉलेज, नरसिंगी की संबद्धता रद्द करने की घोषणा की, जहां 16 वर्षीय सात्विक ने प्राचार्य, प्रभारी, शिक्षक और अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण फांसी लगा ली। यह आदेश अगले शैक्षणिक वर्ष से प्रभावी होगा।

इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (कक्षा 11) के छात्र ने 28 फरवरी की रात अध्ययन के घंटों के बाद कक्षा में फांसी लगा ली।

छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा है कि प्रधानाध्यापक और तीन अन्य के मानसिक प्रताड़ना के कारण वह इतना बड़ा कदम उठा रहा है।

आत्महत्या पत्र और छात्र के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल (प्रशासन) अकलंकम नरसिम्हा चारी, प्रिंसिपल तिय्यागुरु शिव रामकृष्ण रेड्डी, वार्डन कंदराबोइना नरेश और वाइस प्रिंसिपल वोंटेला शोबन बाबू को गिरफ्तार कर लिया। एक अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने चारों पर पढ़ाई के नाम पर सात्विक को परेशान करने और उसका अपमान करने का आरोप लगाया है, जिससे उसे चरम कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पुलिस ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में कहा है कि प्रधानाध्यापक और अन्य ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और अन्य छात्रों के सामने सात्विक को पीटा भी, मानसिक रूप से परेशान किया। जिस दिन छात्र की आत्महत्या से मौत हुई, उस दिन उसके माता-पिता उससे मिलने कॉलेज आए थे। उनके जाने के बाद चारी और रामकृष्ण रेड्डी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

इस बीच, शिक्षा विभाग ने सोमवार को विभिन्न निजी कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा की। इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड ने कॉलेजों द्वारा भ्रामक विज्ञापनों को नियंत्रित करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया।

अधिकारियों ने यह भी घोषणा की कि निर्धारित घंटों के बाद कक्षाएं संचालित करने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन के सचिव सुनील मित्तल ने कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष से बायोमैट्रिक सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×