ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में कई जगह हुए आतंकी हमले, एक जवान शहीद चार आतंकी मारे गए

एक साथ पुंछ, नौगाम, तंगधार सेक्टर में हमले, ईद के मौके पर अशांति फैलाने की कोशिश 

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में रविवार को पुंछ में आतंकी हमला हुआ है. साथ ही कुपवाड़ा के हंदवारा सहित कश्मीर के कई दूसरे इलाकों में भी आतंकवादियो ने हमले की कोशिश की है. सेना और पुलिस द्वारा हंदवारा में की गई जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी मारे गए हैं. वहीं पुंछ में एक पुलिस जवान भी हमले में शहीद हो गया. इसके अलावा 2से 3 जवानों के घायल होने की भी खबर है.

रविवार को सुबह आतंकी पुंछ के निर्माणाधीन मिनि सचिवालय में घुस गए जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मिनि सचिवालय आर्मी के ब्रिगेड हेडक्वार्टर के पास है.

रिपोर्टों के मुताबिक आतंकियो ने पुंछ के अलावा नौगाम , तंगधार, गुरेज सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश की है. यहां भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.

मेजर जनरल जेएस नैन के अनुसार हमले ईद के मौके पर अशांति फैलाने के मकसद से किए गए थे. हमले पर कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा,

यह पाकिस्तान द्वारा किया बेहद निंदनीय काम है. वो कश्मीर में अशांति फैलाना चाहते हैं. पाकिस्तान एक नाकाम मुल्क है. 
निर्मल सिंह, उपमुख्यमंत्री

मुठभेड़ में कुछ सुरक्षाबलों के गंभीर तौर पर घायल होने की भी खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×