ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttar Pradesh के बिजनौर कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ का शव बरामद

Tiger Found Dead: मृत बाघ की उम्र लगभग 8 से 9 साल थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ का शव बरामद किया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

कालागढ़ की उप प्रभागीय वनाधिकारी शालिनी जोशी ने बताया कि मंगलवार शाम को वनकर्मियों की एक टीम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम को कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना रेंज के कंपार्टमेंट संख्या 8 मे एक बाघ मृत मिला, जिसकी उम्र लगभग 8 से 9 साल थी। उसके सभी अंग सुरक्षित हैं।

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाघ की मौत के कई कारण हो सकते हैं। पहला तो स्वाभाविक मौत का दावा किया गया है। दूसरा, अंदेशा है कि स्रोत में अचानक तेज पानी आने से बाघ की मौत डूबने से हुई होगी या यह भी हो सकता है कि उसका शव बरसाती स्रोत में बहकर यहां आया हो।

पार्क निर्देशक धीरज पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल के सदस्यों की मौजूदगी में विभागीय पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत कुमार ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद बाघ के शव को जला दिया गया।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×