चेन्नई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| तमिलनाडु के 16 जिलों के 182,815 घरों में रहने वाले लगभग 6.88 लाख लोगों का कोरोनावायरस कन्टेनमेंट प्लान के तहत सर्वेक्षण किया गया है। बुधवार को यहां जारी एक बयान में, राज्य सरकार ने कहा कि कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए इस योजना के तहत 31 मार्च तक 688,473 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया।
इस योजना के तहत, कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति के निवास से सात किमी के दायरे को चिह्न्ति किया गया और अधिकारियों ने यह पता लगाने के लिए क्षेत्र के भीतर प्रत्येक घर की जांच की कि क्या किसी और में कोरोनोवायरस संक्रमण के लक्षण तो नहीं दिख रहे हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)