देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. देशभर में दुर्गी पूजा / दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. त्योहारों के इस सीजन में कोयले की कमी के कारण अलग-अलग राज्यों में बिजली कटौती देखी जा रही है. IPL सीजन 21 का आज फाइनल मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा.
नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे
आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब कांग्रेस के अंदर अभी भी सबकुछ ठीक नहीं है. कॉमन ग्राउंड की तलाश में नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सिंघु बॉर्डर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, FIR दर्ज
सिंघु बॉर्डर पर हुई लखबीर सिंह की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. साथ ही FIR भी दर्ज कर लिया गया है.
छत्तीसगढ़ दुर्गा विसर्जन जुलूस हादसे पर रमन सिंह ने कहा - मृतकों के परिवार को 50 लाख दे बघेल सरकार
छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन जुलूस में हुए हादसे के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने रमन सिंह ने कहा कि "उन्हें (भूपेश बघेल) मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपये और घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए. गंभीर रूप से हुए घायलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स रायपुर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. एसपी को हटाया जाए. यह पूरी तरह से विफलता है जो असामाजिक तत्वों की हिम्मत दिखाती है"
अंडमान-निकोबार दौरे पर अमित शाह, उस जेल भी पहुंचे जहां दामोदर सावरकर कैद किया गया था
अंडमान और निकोबार गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उस सेल का दौरा किया जहां विनायक दामोदर सावरकर को पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल में कैद किया गया था.