देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. तीनों विवादास्पद Farm Laws को निरस्त करने के लिए सरकार विधेयक लाती है या नहीं, इसपर नजर रहेगी. कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर भारत के कई राज्यों में नियम कड़े किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र और कर्नाटक ने स्क्रीनिंग तेज करने का फैसला लिया है, वहीं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से प्रभावित देशों से फ्लाइट्स रोकने की मांग की है.
चार्ल्स पाइनग्रोप को मेघालय में टीएमसी के राज्य अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Omicron: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 30 नवंबर को बुलाई बैठक, अस्पतालों की तैयारियों की होगी समीक्षा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 30 नवंबर को Omicron और COVID-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर राजधानी के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और अस्पतालों की तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग और अन्य शामिल होंगे.
राज्यसभा के निलंबित सांसद माफी मांगने के लिए कल सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू से मिल सकते हैं- रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट किया है कि राज्यसभा के निलंबित सांसद माफी मांगने के लिए कल सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू से मिल सकते हैं. यदि राज्यसभा सांसद, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, नियमों के अनुसार माफी मांगते हैं, तो भविष्य के संबंध में विचार-विमर्श किया जा सकता है.