मार्च में GST कलेक्शन घटा
मार्च में GST कलेक्शन घट कर 97,597 करोड़ रह गया है. ऐसा चार महीनों में पहली बार हुआ है जब कलेक्शन 1 लाख करोड़ से कम रहा हो.
पाकिस्तान ने राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गई है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
बिहार: पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
बिहार के मधुबनी जिले के अंधारा थरही इलाके में पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. झंझारपुर के डीएसपी ने कहा, "पुलिस जब गिरदरजंग गांव में दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को चेक करने गई थी तभी उन पर पत्थरबाजी की गई."
राहुल गांधी ने लॉकडाउन के बीच अमेठी के लोगों के लिए सहायता भेजी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में लॉकडाउन के कारण परेशानी का सामना कर रहे गरीब लोगों में वितरित करने के लिए ट्रक में भरकर गेहूं और अन्य सामान भेजा है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा, "राहुल जी अमेठी के लिए अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले हैं, क्योंकि उनके दिल में इसके लिए खास जगह है."
रसोई गैस की कीमत में राहत, दिल्ली में 61 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
रसोई गैस की कीमत में कटौती करके पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है.