देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसे लेकर आलाकमान की बैठकें जारी हैं. वहीं, UAE में होने जा रहे IPL 2021 के सेकेंड हाफ के लिए टीमें तैयार हैं. मेंस क्रिकेट टीम के नए कोच को लेकर भी चर्चाएं हैं कि कुंबले या वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी मिल सकती है. कोरोना वायरस लॉकडाउन में लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद पर 20 करोड़ की इनकम टैक्स चोरी का आरोप लगा है. आज की तमाम बड़ी खबरों पर होगी हमारी नजर.
IPL 2021 के बाद RCB की भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली
RCB ने रविवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि विराट कोहली आईपीएल 2021 सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कोहली ने कहा, "यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल है. लेकिन मैं आखिर तक आरसीबी के लिए खेलता रहूंगा. मैं आरसीबी फैन्स का मुझ पर यकीन करने और मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. "
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हम सब को लगता है कि दो डिप्टी सीएम होने चाहिए. जल्द ही हम मंत्रिपरिषद के नामों के साथ इस पर निर्णय लेंगे- रावत
"हम सब को लगता है कि दो डिप्टी सीएम होने चाहिए. जल्द ही हम मंत्रिपरिषद के नामों के साथ इस पर निर्णय लेंगे... कुछ नामों पर चर्चा हुई है लेकिन यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है जो पार्टी आलाकमान के साथ इस पर चर्चा करते हैं और निर्णय लेते हैं" : हरीश रावत
पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने का फैसला कल ही लिया गया था - हरीश रावत
"फैसला (पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने का) कल ही लिया गया था, हम केवल राज्यपाल से मिलने का इंतजार कर रहे थे... चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर पार्टी एकमत थी... हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि वह (अमरिंदर सिंह) शपथ ग्रहण के समय वहां मौजूद रहें , लेकिन यह उनके ऊपर है: हरीश रावत, कांग्रेस