ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election 2024 Results: त्रिपुरा पश्चिम से बीजेपी के बिप्लब देब की जीत

Tripura West Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tripura West Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: त्रिपुरा पश्चिम (Tripura West) लोकसभा सीट से बिप्लब कुमार देब (बीजेपी) (Biplab Kumar Deb (BJP)), आशीष कुमार साहा (कांग्रेस) (Asish Kumar Saha (Congress)) उम्मीदवार हैं.

त्रिपुरा पश्चिम (Tripura West) लोकसभा सीट पर बिप्लब कुमार देब ने जीत दर्ज की है.

त्रिपुरा पश्चिम (Tripura West) लोकसभा सीट पर 19 April को Phase 1 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से प्रतिमा भौमिक (Pratima Bhoumik) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के सुबाल भौमिक (Subal Bhowmik) को हराया था. त्रिपुरा पश्चिम (Tripura West) में साल 2014 में सीपीआई (एम) (CPI (M)) के शंकर प्रसाद दत्ता (Sankar Prasad Datta) ने कांग्रेस (Congress) के अरुणोदय साहा (Arunoday Saha) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

त्रिपुरा पश्चिम (Tripura West) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बिप्लब कुमार देब (बीजेपी) (Biplab Kumar Deb (BJP)), आशीष कुमार साहा (कांग्रेस) (Asish Kumar Saha (Congress)) के बीच है. यहां से बिप्लब कुमार देब आगे चल रहे हैं.

त्रिपुरा पश्चिम (Tripura West) लोकसभा सीट में सिमना, मांडई बाजार, टाकरजला, बॉक्सनगर, मोहनपुर, बामुटिया, बारजला, खयेरपुर, अगरतला, रामनगर, टाउन बर्दोवाली, बनमालीपुर, माजलिशपुर, प्रतापगढ़, बधारघाट, कमलासागर, बिशालगढ़, गोलाघाटी, सूर्यामणिनगर, चारिलाम, नलचर, सोनामुरा, धनपुर, बागमा, राधाकिशोरपुर, माताबाड़ी, काकरबान-शालगारा, राजनगर, बेलोनिया, संतरबाजार विधानसभा सीटें आती हैं.

त्रिपुरा पश्चिम (Tripura West) लोकसभा सीट त्रिपुरा (Tripura) की लोकसभा सीटों में से एक है.

परिणाम 

इस सीट से बीजेपी के विप्लव देव ने जीत दर्ज की है.

बिप्लब कुमार देब (बीजेपी)- 881341 वोट

आशीष कुमार साहा (कांग्रेस)- 269763 वोट

अन्तर-  611578 वोट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×