अगरतला, 11 दिसंबर (भाषा) जेएमएकैब ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को बुधवार को वापस ले लिया। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का आश्वासन के बाद यह कदम उठाया गया।
जेएमएकैब के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के बीच हुई बैठक के बाद प्रदर्शन वापस लेने की घोषणा की गई।
कैब के खिलाफ संयुक्त आंदोलन (जेएमएकैब) राज्य के आदिवासी दलों एवं देशज संगठनों का एक समूह है।
एक वरिष्ठ आदिवासी नेता बी के ह्रांगहाल ने कहा कि अब कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा और आंदोलन वापस ले लिया गया है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)