ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने ईयू कारों पर कर लगाने की चेतावनी दी

ट्रंप ने ईयू कारों पर कर लगाने की चेतावनी दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉशिंगटन, 4 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यदि यूरोपीय संघ (ईयू) उसके इस्पात एवं एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क के प्रस्ताव के विरोधस्वरूप कदम उठाएगा तो वह यूरोपीय कारों पर नया कर लगा देंगे। सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को इस्पात के आयात पर 25 फीसदी जबकि एल्यूमिनियम के आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगाने का फैसला किया था।

ट्रंप का कहना था कि उनके इस कदम से घरेलू स्तर पर इन उद्योगों को लाभ पहुंचेगा।

हालांकि, ट्रंप के इस फैसले की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके कई व्यापारिक साझेदार आलोचना कर रहे हैं, जिनका कहना है कि ट्रंप के इस फैसले से व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है।

यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि वे हार्ले डेविडसन बाइकों, बरबन व्हिस्की और लेवी जींस सहित अमेरिकी सामान पर नए कर लगाएंगे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, यदि ईयू वहां पर काम कर रही अमेरिकी कंपनियों पर कर बढ़ाएंगे जो पहले से ही बहुत ज्यादा है तो हम अमेरिका में उनकी कारों पर कर लगाएंगे।

यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के मुताबिक, अमेरिका में साल 2016 में बीएमडब्ल्यू और फॉक्सवैगन जैसी 12 लाख से अधिक यूरोपीय कारों का यहां आयात हुआ।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×