विश्व बैंक ने देशों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए कार्यक्रम चलाने की सोमवार को अपील की और कहा कि इस संक्रमण से निपटने के लिए वह अपने संसाधनों के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है।
विश्व बैंक ने एक बयान में कहा,‘‘हम सभी देशों से अपने स्वास्थ्य निगरानी एवं प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने का आह्वान करते हैं जो इस वायरस तथा भविष्य में होने वाले किसी भी प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए अहम है।’’ बयान में कहा गया,‘‘विश्व बैंक समूह आर्थिक और तकनीकी संसाधनों की समीक्षा कर रहा है जिनका प्रभावित देशों को सहयोग देने के लिए तत्काल इस्तेमाल किया जा सके।’’ बयान में यह भी कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया को तेज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ निकटता से काम कर रहा है।’’
चीन में घातक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 425 हो गई और इसके 20,438 मामलों की पुष्टि हुई है।
विश्व बैंक ने कहा कि वह इस संकट के वृहद आर्थिक और सामाजिक प्रभाव पर नजर बनाए हुए है और वह चीन की मदद करेगा।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)