नागपुर, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को जलियांवाला बाग कांड जैसा करार दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी 'युवा बम' के समान होते हैं और केंद्र को चाहिए कि वह उनके साथ इस प्रकार के व्यवहार से परहेज करे।
दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां लाठीचार्ज किया, जहां छात्र-छात्राएं नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के साथ-साथ देश भर के विश्वविद्यालय परिसरों में भी जामिया के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
इसके बाद अब शिवसेना प्रमुख ठाकरे का यह बयान सामने आया है।
इसके जवाब में महाराष्ट्र के नेता विपक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जामिया विश्वविद्यालय में हुई घटना की तुलना जलियांवाला बाग नरसंहार कांड से करना देश के लिए अपनी जान देने वाले देशभक्तों और शहीदों का बहुत-बहुत बड़ा अपमान करने के समान है।
उन्होंने कहा, "पूरा महाराष्ट्र और भारत जानना चाहता है कि क्या उद्धव जी वहां (जामिया के छात्रों) के नारों से सहमत हैं?"
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "इस तरह के आंदोलन को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने से अब यह पूर्ण रूप से स्पष्ट हो गया है कि व्यक्तिगत लालच के लिए शिवसेना ने किस हद तक समझौता किया है।"
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर ठाकरे ने कहा कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि कितने लोग देश में कब और कहां से प्रवेश करेंगे। उन्होंने यहां आने के बाद उनके बसने पर भी सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सीएए के माध्यम से नागरिकता पाने वाले हिंदुओं और अन्य अप्रवासियों को वह कहां बसाएगी।
इस मौके पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने घोषणा की कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मंगलवार को सीएए पर मिलने के लिए जाने वाले विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होगी।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के माध्यम से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है।
इसमें मुस्लिमों को छोड़कर हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाने की बात कही गई है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)