ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद उदित राज ने बीफ पर दिया बयान, हुआ बवाल, अब कर रहे बचाव

BJP नेता उदित राज ने कहा था कि बोल्ट के ट्रेनर ने उन्हें बीफ खाने की सलाह दी थी और उन्होंने ओलंपिक में 9 गोल्ड जीते.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर किए गए एक ट्वीट की वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने बीफ, ओलंपिक और एथलीट्स को लेकर एक ट्वीट किया है.

ट्वीट पर सवाल उठने के बाद उन्होंने इसे लेकर सफाई भी दी है. ट्वीट में उन्होंने लिखा,

उसेन बोल्ट गरीब थे, उनको उनके ट्रेनर ने उन्हें दो बार बीफ खाने की सलाह दी और उन्होंने ओलंपिक में 9 गोल्ड मेडल जीत लिए.
उदित राज 

ट्वीट पर विपक्षी पार्टियों और नेताओं के सवाल खड़े करने के बाद मचे बवाल के बाद उदित राज ने अपनी बात को समझाते हुए सफाई देने की भी कोशिश की. उनके मुताबिक,

मैंने जमैका के हालातों का जिक्र करते हुए कहा था कि खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और गरीबी के बावजूद बोल्ट 9 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए, तो हमारे खिलाड़ियों को भी इसी तरह जीत के लिए अपने रास्ते बनाना चाहिए. मेरा मकसद खिलाड़ियों और समाज को परिस्थितियों को दोष देते रहने की जगह खेल में जीत के रास्ते बताना था. खाने की चीजों का चयन किसी की निजी प्राथमिकता है. उसेन बोल्ट और उनके ट्रेनर ने जिस तरह से मेडल जीतने के रास्ते निकाले, वैसे ही हमारे खिलाड़ियों और उनके ट्रेनर्स को अपनी परिस्थितियों के अनुसार रास्ते खोजने होंगे.
उदित राज, बीजेपी सांसद 

उदित राज बीजेपी की दलित राजनीति के अहम चेहरे हैं. दूसरी ओर गोहत्या और गोमांस हमेशा से ही बीजेपी के लिए संवेदनशील मुद्दा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×