ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतिम शाही स्नान के साथ आज होगा सिहंस्थ का समापन

अब 12 साल बाद, वर्ष 2028 में आयोजित होगा अगला सिंहस्थ कुंभ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिंहस्थ नगरी उज्जैन में एक महीने तक चले सिंहस्थ कुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान शनिवार तड़के 3 बजे शुरू हुआ.

विभिन्न अखाडों के नगा साधुओं ने हर-हर महादेव के घोष के साथ पवित्र शिप्रा नदी में स्नान करके इसकी शुरुआत की. इस बार अखाड़ा परिषद व प्रशासन ने तय किया था कि शैव और वैष्णव अखाड़े एक ही समय पर स्नान शुरू करेंगे.

इस अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए देश के कई हिस्सों से जन सैलाब उमड़ पड़ा है. उज्जैन की सभी सडकें श्रद्धालुओं से पटी पड़ी हैं और पवित्र स्नान के उद्देश्य से शिप्रा नदी के तट पर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची है.

एक माह लंबे चले इस सिंहस्थ कुंभ का आज आखिरी दिन है. ऐसे में संभावना है कि 12 बजे तक राम व दत्त अखाड़ा घाट पर आम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखे. शाही स्नान आम जनता के लिए 11 बजे से शुरू किया जाएगा.

प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक अमृत स्नान के लिए एक दिन पहले से ही लाखों लोग कुंभनगरी पहुंच चुके थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार दोपहर तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु और देर रात तक 1 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे.

उज्जैन के शाही स्नान के साथ-साथ वाराणसी में भी वैशाख पूर्णिमा (बुद्घ पूर्णिमा) के मौके पर लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×