यूक्रेन में एक टेलीविजन टावर पर हवाई हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए हैं.
वीडियो कॉल पर हुई चौथे दौर की बातचीत
राष्ट्रपति के सलाहकार और वार्ताकार मायखाइलो पोदोलयक ने एक ट्वीट में कहा कि बातचीत "शांति, युद्धविराम, सैनिकों की तत्काल वापसी और सुरक्षा गारंटी" पर हो रही है
ADVERTISEMENTREMOVE AD
UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए अपने केंद्रीय आपातकालीन कोष से $40 मिलियन आवंटित करेगा, जहां लाखों लोगों को भूख और पानी, दवा की दरकार है.
एक अधिकारी ने बताया कि निकासी गलियारों यानी इवेक्यूएशन कॉरिडर के माध्यम से 160 से ज्यादा कार यूक्रेन शहर मारियुपोल से बाहर निकली. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि रूस द्वारा पिछले महीने यूक्रेन पर हमले के बाद से आज मारियुपोल में 2,400 से अधिक नागरिक मारे गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 14 Mar 2022, 7:32 AM IST