ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST काउंसिल की बैठक आज, कई चीजों में टैक्स कटौती मुमकिन

बैठक में इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम बजट पेश होने से पहले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है. राजधानी दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम करने का फैसला लिया जा सकता है.

खबरों के मुताबिक इस बैठक में रियल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या फैसला मुमकिन

इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की बैठक में रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रियाओं को सरल किया जा सकता है. इसके अलावा बैठक में बड़ी इकाइयों के पंजीकरण की प्रक्रिया को भी आसान किया जा सकता है.

बैठक में एक फरवरी से क्रियान्वित हो रहे ई-वे बिल के लिए जीएसटीएन की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा. जीएसटी काउंसिल की यह बैठक 2018-19 के बजट से पहले आयोजित हो रही है. बैठक में विभिन्न हितधारक समूहों की ओर से मिले ज्ञापनों को देखते हुए वस्तुओं और सेवाओं के लिए जीएसटी दरों में कमी पर भी चर्चा हो सकती है. यह काउंसिल की 25वीं बैठक है.

GST कानून में संशोधन के मसौदे को मिल सकती है मंजूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री और काउंसिल के सदस्य भी भाग ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, काउंसिल जीएसटी कानून में संशोधनों के मसौदे को भी मंजूरी दे सकती है.

संसोधित कानून को संसद के 29 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में विचार और पारित करने के लिए पेश किया जा सकता है. सरकार द्वारा गठित कानून समीक्षा समिति 500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार तथा 10 या अधिक राज्यों में काम करने वाले बड़े सर्विस प्रोवाइडर के लिए एक केंद्रीय रजिस्ट्रेशन का सुझाव दिया है. समिति ने व्यापार और उद्योग की सदस्यता वाली सलाहकार समिति के सुझावों के आधार पर 16 सिफारिशें दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×