उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं. इस बार 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है. उनके 96.2 प्रतिशत मार्क्स हैं. वहीं 10वीं में तेजस्वी देवी टॉपर हैं. उन्होंने 95.83 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए.
ये दोनों लड़कियां फतेहपुर की हैं. कक्ष्ाा 10वीं में हरदोई के क्षितिज दूसरे स्थान पर रहे हैं. नवनीत दिवाकर भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं.
इस बार हुई बोर्ड की परीक्षाओं में 10वीं के 81.6% और 12वीं के 82.5% स्टूडेंट पास हुए. रिजल्ट देखने के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जा सकते हैं.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें.
सबमिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा.
इस बार यूपी बोर्ड में करीब 60 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. पिछले साल 2016 में यूपी बोर्ड में पास होने का प्रतिशत 88.83 रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)