ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश का दावा- 2017 में सपा 265 से ज्यादा सीटें जीतेगी

2017 विधानसभा की जोर-शोर से तैयारियां शुरू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 2017 विधानसभा चुनाव भारी मतों से जीतेगी, क्योंकि उन्हें किए गए विकास कार्यों पर भरोसा है. अखिलेश ने वाराणसी में मंगलवार को कहा कि जनता एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) पर विश्वास करेगी और वह 265 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब होगी.

‘बनारस का विकास सपा ने किया’

सपा के पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी की शादी समारोह में बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश ने मीडिया से खुलकर बात की.

मीडिया के सामने अखिलेश का दावा:

  • बनारस का विकास सपा ने किया.
  • हमारा पूरा जोर विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने पर रहा.
  • इसमें हम पूरी तरह सफल रहे.
  • बनारस में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी.
  • मेट्रो डीपीआर के लिए 50 करोड़ रुपये का फंड दिया.
  • जल्द ही मेट्रो परियोजना पर काम शुरू होगा.
  • इनर रिंग रोड, सड़कें एवं डिवाइडर बनवाए.
  • सीवर, ड्रेनेज, ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया.
  • गोमती की तर्ज पर वरुणा को विकसित करने का काम शुरू कराया.
  • जो काम बीते तीन दशक में नहीं हुआ उसे हमने महज चार साल में कर दिखाया.


अब पर्यटन विकास पर अखिलेश सरकार का ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि बनारस दुनिया की सबसे पुरानी सांस्कृतिक नगरी है. इस शहर के पर्यटन विकास के लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी. धन की कमी आड़े नहीं आएगी. वरुणा कॉरिडोर इसी कड़ी का एक हिस्सा है. सारनाथ को बौद्ध पर्यटन का केंद्र बनाने के साथ ही 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×