ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: टीचर्स के लिए जारी किया था ड्रेस कोड, विरोध के बाद वापस लिया

यूपी प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने इस तरह के आदेश को पारित करने के बीएसए के अधिकार पर सवाल उठाया

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाहजहांपुर (यूपी), 27 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड का आदेश विरोध प्रदर्शन के बाद वापस लेना पड़ा।

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने पुरुषों को शर्ट और पैंट में आने के लिए कहा, जबकि महिलाएं साड़ी, सलवार-कुर्ता या लेगिंग पहनकर आ सकती हैं।

यूपी प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने इस तरह के आदेश को पारित करने के बीएसए के अधिकार पर सवाल उठाया।

विवाद के बाद बीएसए ने अब तत्काल प्रभाव से आदेश वापस ले लिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएसए सुरेंद्र सिंह ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों, प्रशिक्षकों और शिक्षा मित्रों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया था, क्योंकि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ शिक्षक मनमाने कपड़े पहनकर स्कूल आ रहे थे, जो स्कूल की गरिमा के खिलाफ है।

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि बीएसए ने अपनी शक्ति से परे फैसला लिया है, क्योंकि नीतिगत निर्णय सरकार द्वारा लिए जाते हैं न कि जिला स्तर के अधिकारी द्वारा।

स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा कि यह आदेश बीएसए, शाहजहांपुर ने व्यक्तिगत तौर से जारी किया है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×