ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: लखनऊ में डायरिया से 90 से ज्यादा लोग बीमार, गंदा पानी पीने को मजबूर

सोमवार को एक साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की मौत डायरिया से होने की आशंका जताते हुए बुधवार को सूचना दी गई

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
लखनऊ, 7 जुलाई (आईएएनएस)। लखनऊ में अलीगंज के फतेहपुर इलाके में दूषित पानी के कारण डायरिया से पीड़ित लोगों के संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 90 से ज्यादा लोग डायरिया से जूझ रहे हैं।

जी मिचलाना और दस्त के कारण दो लोग और अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिससे अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।

सोमवार को एक साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की मौत डायरिया से होने की आशंका जताते हुए बुधवार को सूचना दी गई।

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि एक हफ्ते से अधिक समय से क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है।

अपने बच्चे को खो चुकीं संगीता लोधी (24) ने बताया कि पिछले पांच-छह दिनों से मासूम बच्ची डायरिया से पीड़ित था। रविवार को, मेरी बेटी की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सिंह ने कहा, हमने पानी के नमूने लिए हैं, जो प्रथम दृष्टया दूषित प्रतीत होता है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×