ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा: डकैती व हत्या के 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

6 दिन के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरे उत्तरप्रदेश को चौंका देने वाले मथुरा डकैती और हत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मथुरा के होलीगेट की सर्राफा दुकान में हुई वारदात के सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

उत्तरप्रदेश के मथुरा में 15 मई को रात के समय सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान लूटने करीब 6 लुटेरे पहुंचे थे. जैसे ही लुटेरे दुकान में पहुंचे, दुकान में मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने जवाब में 4 लोगों को गोली मार दी.

इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लुटेरों ने दुकान में लूट-पाट को बड़ी आसानी से अंजाम दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हो गई.

पुलिस पर लगाए थे लापरवाही के आरोप

पीड़त के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. उनके मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करने पर 20 मिनट तक किसी ने फोन नहीं उठाया था. बाद में योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी सुलखान सिंह और मथुरा से मंत्री श्रीकांत शर्मा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×