ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर कांड पर बोले राहुल, राज्यसभा में हंगामा 

अलवर में कुछ गौरक्षकों ने गाय ले जा रहे 15 लोगों को जमकर पीटा था, जिसके बाद उनमें से एक मुस्लिम की मौत हो गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के अलवर में हुई मारपीट से पहलू खान की मौत से मामला काफी बढ़ गया है. गुरवार को राहुल गांधी ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा, ‘‘जो RSS और पीएम मोदी की नहीं सुनता और उनसे सहमत नहीं होता, उसके लिए भारत में जगह नहीं है और यही उनका एजेंडा है.’’ उन्होंने एक ट्वीट कर भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

वहीं राज्यसभा में अलवर मामले पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ये मुद्दा सदन में उठाया और कहा कि गौरक्षकों के नाम पर गुंडागर्दी की गई. इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना जमीन पर नहीं हुई है.

उन्होंने कहा ये एक संवेदनशील मामला है और सरकार ऐसी किसी घटना का समर्थन नहीं करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम गौहत्या का समर्थन करते हैं ऐसा संदेश भी नहीं जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उधर उपसभापति ने इस चर्चा पर रोक लगा दी और कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती और सही रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाए.

दरअसल राजस्थान के अलवर में कुछ लोगों ने खुद को गौरक्षक बता कर बहरौड़ हाइवे पर गाय तस्करी के आरोप में 15 लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद इनमें से एक पहलू खान की बाद में मौत हो गई थी. खान के रिश्तेदारों ने बताया कि उनके पास गाय ले जाने के लिए जरूरी दस्तावेज भी थे, वह डेयरी के लिए गायों को ले जा रहे थे लेकिन फिर भी हमला करने वालों लोगों ने कुछ नहीं सुना और बुरी तरह मारपीट की.

यह भी देखें:

अलवर: गौरक्षकों से हुई पिटाई के बाद एक मुस्लिम की मौत

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×